चावलपानी में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 15 गंभीर

चावलपानी में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 15 गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-12 19:13 GMT
चावलपानी में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 15 गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पिपरिया से बोदलकछार जा रही यात्री बस मंगलवार रात चावलपानी के पास पलट गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए तामिया अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि पिपरिया से सवारी लेकर बोदल कछार के लिए निकली तेज रफ्तार बस चावलपानी के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
बस पलटने से यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बस में दबे यात्रियों को निकाला और अपने निजी वाहनों से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में बस में दबने से बोदलकछार निवासी 26 वर्षीय मंजू पिता सुखराम राकेसिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों फरार हो गए।

तामिया अस्पताल में चल रहा इलाज
सड़क हादसे में छिंदखेड़ा निवासी कैलाश यादव, रामसू पिता हल्का, सोमनाथ पिता नाथूराम जूनापानी निवासी रणवीर पिता भूरा, बोदलकछार निवासी सुखभान पिता लखनलाल, अशोक राकेसिया, मकरकुंड निवासी महेश पिता कल्लू, हरकपुरा निवासी हिरोबाई पति कुन्नू,  प्रकाश पिता चमारी, राहुल पिता कमल, मोहन पिता भोजराज, झामर निवासी वतिबाई पति मुकेश, बुधिया पति कंछेदी, सत्या पिता इंद्रकुमार, बनखेड़ी निवासी सुशीला पति अनिल को गंभीर चोटें आई है। जिनका तामिया अस्पताल में इलाज जारी है।

Similar News