हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया बस की छत पर सोने गया ड्राइवर, मौत

हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया बस की छत पर सोने गया ड्राइवर, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-07 09:01 GMT
हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया बस की छत पर सोने गया ड्राइवर, मौत


डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढऩ)। सतना से खटाई के बीच संचालित होने वाली एक बस के ड्राइवर की रात में बस की छत पर सोने जाते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मौत हो गई। 

सुबह हुई हादसे की जानकारी
पुलिस के अनुसार बस चालक शैलेन्द्र तिवारी पिता गंगा प्रसाद तिवारी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी खजुरी सीधी, रोजाना की तरह कल रात सवारियां छोडऩे के बाद बस लेकर यहां आया और रात का खाना खाने के बाद बस के ऊपर केबिन में सोने गया । जिस स्थान पर उसने बस खडी़ की थी, उसके ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी थी। रात के अंधेरे में बस चालक किसी तरह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बारे में सुबह पता चला, जब बस के खलासी ने ड्राइवर को आवाज तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद खलासी बस की छत चढ़ा तो शैलेंद्र को मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये हैं। 

इनका कहना है
जहां हादसा हुआ वहां पर बस रात में ही आकर रूकी थी ।बस के उपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। ऐसे में जब बस की छत पर ड्राइवर सोने गया था,तो करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
प्रतीक यादव, प्रभारी गढ़वा थाना

 

Similar News