सोलापुर के लिए निकली बस अजनी में ही हो गई फेल

सोलापुर के लिए निकली बस अजनी में ही हो गई फेल

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-29 09:54 GMT
सोलापुर के लिए निकली बस अजनी में ही हो गई फेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यात्रियों को लेकर सोलापुर के लिए निकली एसटी की बस ने अजनी में ही दम तोड़ दिया। तकनीकी खराबी के कारण बस 2 घंटे खड़ी रही। जब बस की मरम्मत नहीं हो पाई, तो दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियो को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार हिरकणी बस क्रमांक एमएच 14 बीटी 4821 यात्रियों को लेकर सोलापुर के लिए निकली थी। अपराह्न 4 से 4.15 बजे के बीच बस में तकनीकी खामी आने के कारण इसे अजनी में रोकना पड़ा। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस की मरम्मत करने की कोशिश की गई, लेकिन मरम्मत नहीं होने पर शाम 6 बजे दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजा गया। जानकारी है कि सुबह अमरावती से आनेवाली बस भी फेल हो गई थी, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

एसटी विभाग में डीजल की कमी, बसें रद्द
बुधवार को एसटी महामंडल में डीजल की कमी रही, जिससे कई बसें प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि गत कुछ महीनों से एसटी की यात्रियों की संख्या कम हो गई है। एसटी प्रशासन के पास डीजल भरने के लिए भी पर्याप्त राशि की व्यवस्था नहीं रहती है। इसी कारण आए दिन एसटी बसों की फेरियां रद्द होती रहती हैं। बुधवार को भी नागपुर विभाग में सभी डिपो में डीजल की कमी देखने को मिली।

 


 

Tags:    

Similar News