बगैर आईएसआई मार्क के बोतलबंद पेयजल का चल रहा था कारोबार,  भारतीय मानक ब्यूरो का छापा

 बगैर आईएसआई मार्क के बोतलबंद पेयजल का चल रहा था कारोबार,  भारतीय मानक ब्यूरो का छापा

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-19 10:19 GMT
 बगैर आईएसआई मार्क के बोतलबंद पेयजल का चल रहा था कारोबार,  भारतीय मानक ब्यूरो का छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने जिले के कलमेश्वर तहसील के बोरगांव में मे. संकल्प जल उद्योग पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर बोतलबंद पेयजल, पाउच व लेबल जब्त किए। बोतलबंद पेयजल के उत्पाद व बिक्री के लिए भारतीय मानक ब्यूरो से लाइसेंस लेना जरूरी होता है। ब्यूरो की तरफ से जो लाइसेंस जारी होता है, उसे आईएसआई मार्क कहा जाता है। बगैर आईएसआई मार्क के ही बोतलबंद पेयजल का कारोबार चल रहा था। 

भारतीय मानक ब्यूरो ने 1 लीटर बोतलबंद पेयजल के 70 बक्से, 300 एमल (पााउच) पेयजल के 180 बैग, 8 कार्टून लेबल आदि जब्त किए। ब्यूरो की तरफ से आह्वान किया गया कि बोतलबंद पेयजल खरीदने के पूर्व आईएसआई मार्क देखना चाहिए। बगैर आईएसआई मार्क (वैलिड लाइसेंस) के उत्पाद की बिक्री होने पर इसकी सूचना ब्यूरो को दी जा सकती है। बगैर आईएसआई मार्क वाला बोतलबंद पानी पीना सेहत के लिए खतरनाक होता है। बगैर आईएसआई या आईएसआई के नियम-शर्तों का उल्लंघन करनेवाली इकाई की शिकायत की जा सकती है।  
 

Tags:    

Similar News