चीनी वस्तुओं की जलाई होली - सतना में होता है 40 करोड़ का मासिक कारोबार

चीनी वस्तुओं की जलाई होली - सतना में होता है 40 करोड़ का मासिक कारोबार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-20 08:34 GMT
चीनी वस्तुओं की जलाई होली - सतना में होता है 40 करोड़ का मासिक कारोबार

डिजिटल डेस्क,सतना। पड़ोसी देश चाइना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भारत का साथ देने की बजाय विरोध किए जाने से स्थानीय कारोबारियों ने चीन से आने वाली वस्तुओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अकेले जिले में हर महीने चीनी वस्तुओं का 35 से 40 करोड़ का कारोबार है, लेकिन अब इस कारोबार के खिलाफ व्यापारी लामबंद हैं । मंगलवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले स्थानीय कारोबारियों ने पन्नी लाल चौक में चीनी वस्तुओं की होली जलाई। वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान कैट जिलाध्यक्ष अशोक दौलतानी एवं राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार किए जाने की बात कही जिसका सभी ने समर्थन किया। कारोबारियों ने कहा कि चीनी वस्तुओं का विरोध जारी रहेगा। 15 से 20 फीसदी ही माल बिल में शेष बिना बिल के जिसकी कहीं रोकटोक नहीं है। सबसे अधिक बाजर में मोबाइल,खिलौने, बिजली सामान, एलईडी, कम्प्यूटर, चप्पल, बैग, स्टेशनरी, मोजा, रुमाल, पिचकारी, राखी समेत कई सामान चाइना से यहां आ रहे हैं।
पूर्व विधायक भी रहे शमिल-
होलिका दहन के ठीक पहले चीनी वस्तुओं की होली जलाए जाने के लिए पहुंचे शहर के स्थानीय कारोबारी अपने साथ कई सामग्री लाए थे। इस दौरान पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, विराग जैन, नरेंद्र जैन, पवन मलिक, जितेंद्र साबनानी, मोहित पुरी, सुशील मंघनानी,राजेश अग्रवाल,राम अग्रवाल, विपुल होंडा, उमाशंकर अग्रवाल, गोपीचंद्र कापड़ी, एडवोकेट राजेश कोटवानी, राजकुमारी शुक्ला, ममता गुप्ता, अनीता जैन, मीना मिश्रा, अजय कलवानी, सौरभ त्रिपाठी, प्रकाश कनौजिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
जारी रहेगा विरोध-
कैट अध्यक्ष अशोक दौलतानी ने बताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड रहा है। लेकिन इस लड़ाई में चीन साथ नहीं दे रहा। निश्चित तौरपर हवाला के जरिए आतंकवादियों तक राशि पहुंच रही है। इसमें सहयोग पड़ोसी देश के द्वारा किया जा रहा है। देश में आने वाली चीनी वस्तुओं का विरोध जारी रहेगा।

 

Similar News