विकास के प्रारूप से हटाया जाएगा लॉ कॉलेज क्षेत्र का बायपास

सुधीर मुनगंटीवार ने बताया विकास के प्रारूप से हटाया जाएगा लॉ कॉलेज क्षेत्र का बायपास

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-22 08:01 GMT
विकास के प्रारूप से हटाया जाएगा लॉ कॉलेज क्षेत्र का बायपास

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर महानगर के लॉ कॉलेज से नेहरूनगर तक मार्ग का नापजोख कर कितने मीटर चौड़ाई का मार्ग हो सकता है, इसकी रिपोर्ट मनपा आयुक्त को  7 दिन के भीतर पेश करने के निर्देश नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव भूषण गगराणी ने दिए हैं। लॉ कॉलेज से कुंदन प्लाजा तक का प्रस्तावित मार्ग पूर्ण रूप से हटाया जाएगा। आगामी 15 दिनों में इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी देने का आश्वासन नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव भूषण गगराणी ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार को दिए। चंद्रपुर मनपा क्षेत्र के बायपास मार्ग विकास प्रारूप से हटाकर वह जगह निवासी विभाग में समाविष्ट करने संबंध में विधानमंडल लोकलेखा समिति के प्रमुख तथा पूर्व िवत्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में विधानभवन मुंबई में  जायजा बैठक हुई।

बैठक में नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव भूषण गगराणी, उपमहापौर राहुल पावडे, मनपा आयुक्त राजेश मोहीते, नगरसेवक सुभाष कासनगोटूवार आदि उपस्थित थे। महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन व नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 37 (1) के तहत फेरबदलाव प्रस्ताव संबंध में विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने जायजा लिया। चंद्रपुर शहर के उत्तर दिशा में होटल ट्रायस्टार से ताड़ोबा रोड-लॉ कॉलेज-मूल रोड तक 60 मीटर चौड़ाई व 5 किमी लंबाई का बाहृयमोड़ मार्ग विकास प्रारूप से हटाकर वह जगह निवासी प्रभाग में समावेश करने संबंध में कार्रवाई   प्राध्यान्य से पूर्ण करने के निर्देश विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने इस समय दिए। इस संबंध में लॉ कॉलेज से नेहरू नगर तक मार्ग का नापजोख  कर कितने मीटर चौड़ाई का मार्ग हो सकता है वह मनपा आयुक्त ने 7 दिन में बताने के निर्देश प्रधान सचिव भूषण गगराणी ने दिए हंै। लॉ कॉलेज से हॉटेल ट्रायस्टार यह मार्ग पूर्ण हटाया जाएगा। इस संबंध प्रस्ताव के प्रस्ताव को 15 दिन में अंतिम मंजूरी देने का आश्वासन प्रधान सचिव भूषण गगराणी ने दिया। 

Tags:    

Similar News