विवाह की सालगिरह मना रही नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज 

विवाह की सालगिरह मना रही नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज 

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-14 14:48 GMT
विवाह की सालगिरह मना रही नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रायगढ जिले में स्थित महाड नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष भारती सकपाल को कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर शादी की 25वीं सालगिरह मनाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने भारती उनके पति समेत 28 लोगों के खिलाफ कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात भारती और उनके पति सतीश ने विवाह के 25 साल पूरे होने पर बुधवार रात समारोह का आयोजन किया था। मामले की सूचना मिलने के बाद महाड पुलिस लडावली ताल गांव पहुंची जहां समारोह चल रहा था। पुलिस ने पाया कि वहां 28 लोग मौजूद थे। इसके बाद सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। समारोह स्थल के आस पास भी 50-60 और लोग मौजूद थे। मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है और विवाह समारोह में भी 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
 
अंग्रेजी शराब की बोतल में पानी भर कर बेचने वाला गिरफ्तार
धारावी पुुलिस ने विदेशी ब्रांड की बोतलों में नकली शराब भरकर बेंचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल रोकोना संक्रमण की पाबंदियों के चलते शराब की दुकानें बंद हैं। हालांकि शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी की इजाजत है। आरोपी इसी का फायदा उठाकर विदेशी ब्रांड की शराब की बोतलों में आधा पानी भरकर बेंच रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धारावी के भारतीय चाल में स्थित एक घर की ऊपरी मंजिल पर छापा मारा तो वहां विदेशी ब्रांड की 60 बोतलें मिलीं। इसके अलावा वहां 45 खाली बोतलें भी मिली। पुलिस ने रवि परमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं। 

Tags:    

Similar News