कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर मामला दर्ज

कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर मामला दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-22 06:37 GMT
कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, माजलगांव । कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी के आदेशानुसार किसी भी तरह के आयोजन, उत्सव पर  भीड़ न रखना है।  बावजूद इसके  माजलगांव शहर में ढोल ताशे पथक सहित जुलूस निकाला गया। सामुदायिक विवाह समारोह में दो सौ के अधिक भीड़ जमा होने से कार्रवाई की गई। 11 सामुदायिक विवाह समारोह में नियमों का उल्लंघन करने वाले संयोजक सहित 25 लोगों पर शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। 

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सहित मराठवाडा में  इन दिनों तेजी से कोरोना बढ़ रहा है।  इसके चलते अमरावती, बुलढाना, सहित अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है।   बीड जिले के माजलगांव तहसील में जिलाधिकारी,  प्रशासकीय टीम , पुलिस , स्वास्थ्य विभाग जनजागृति  करते हुए  नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहा है दूसरी तरफ लोग कार्यक्रम आयोजित कर भीड़ जमा कर रहे हैं। कोविड 19 के नियमों के चलते सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले संयोजक बालू बालासाहब ताकट ,ऋषिकेश रामहरि शेंडगे, राहुल संतोषकुमार मुगदिया, अमर रामेश्वर राजमाने, प्रशांत प्रभाकर होके, सुरज निवृत्ती पवार, संजय रत्नेश्वर डिग्रसकर, अतुल सूर्यकांत होके, प्रदीप राजेभाऊ जाधव, सचिन संदिपान सुरवसे सहित  अन्य पर  पुलिसकर्मी अमृत मोहनराव पाटोले के शिकायत पर  शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस निरक्षक धनंजय फराटे के मार्गदर्शन में  उपनिरीक्षक जयराज भटकर कर रहे हैं।  

कार्यक्रम में भी भीड़  

सामुदायिक विवाह समारोह में काफी लोग शामिल थे। युवराज छत्रपति संभाजीराजे भोसले की भी यहां उपस्थिति थी। किंतु उन्हें आयोजकों ने बुलाया था इसलिए उनके खिलाफ कोई कारवाई नही की गई।  ---जयराज भटकर पुलिस उपनिरीक्षक माजलगांव

Tags:    

Similar News