मार्च के महीने में पतंजलि के प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट- अप्रैल 2018, सदन में उठा मुद्दा

मार्च के महीने में पतंजलि के प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट- अप्रैल 2018, सदन में उठा मुद्दा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-27 17:46 GMT
मार्च के महीने में पतंजलि के प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट- अप्रैल 2018, सदन में उठा मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पतंजलि के एक उत्पाद के डिब्बे पर उत्पादन तिथि के तौर पर ‘अप्रैल 2018’ छापे जाने के मामले की जांच प्रदेश सरकार कराएगी। विधान परिषद में प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने यह आश्वासन दिया। मंगलवार को सदन में कांग्रेस सदस्य संजय दत्त ने यह मुद्दा उठाया। दत्त ने दूध समेत अन्य पदार्थों में मिलावट को लेकर सवाल किया।

दत्त ने कहा कि फिलहाल मार्च महीना शुरू है लेकिन पंतजलि के एक उत्पाद पर उत्पादन तिथि अप्रैल 2018 दर्ज है। इस पर बापट ने कहा कि इस मामले में नियमों के अनुसार जांच कराई जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। बापट ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, कानून सबके लिए समान है। सरकार कानून का पालन करेगी।

इस दौरान बापट ने यह भी कहा कि मिलावट खोरी को रोकने के लिए कानून को अधिक सख्त बनाया जाएगा। इसमें मिलावट करने वालों के खिलाफ कम से कम सात साल से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए सरकार संबंधित कानून में संशोधन करेगी।

बापट ने कहा कि राज्य में दूध व अन्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए लेबोरेटरी की जरूरत है। इसके लिए सरकार सीएसआर निधि के माध्यम से 165 करोड़ खर्च कर रही है। साल 2019 तक यह काम पूरा जाएगा। बापट ने कहा कि सड़कों पर दूध के टैंकर की जांच के लिए चलता-फिरता लैब तैयार किया जाएगा।

Similar News