खाली जगह पर खेती कर अवैध बिक्री करने वाले को दबोचा

गांजा तस्करी खाली जगह पर खेती कर अवैध बिक्री करने वाले को दबोचा

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-22 07:31 GMT
खाली जगह पर खेती कर अवैध बिक्री करने वाले को दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। घर के पास की खाली जगह पर गांजे की खेती कर उसकी अवैध रूप से बिक्री करने वाले को उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के नेतृत्व वाले दल ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह वाघोली ग्राम के एक खेत में अवैध रूप से गांजा रख उसकी बिक्री करनेवाले को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों स्थानों से पुलिस ने साढ़े छह किलो गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव को जानकारी मिली थी कि, धामणगांव रेलवे के साप्ताहिक बाजार परिसर निवासी शेख इस्माईल शेख बाबा (36) नामक युवक अपने घर के पीछे की खुली जगह पर गांजे की खेती करता है और उसकी अवैध रूप से बिक्री कर रहा है।

यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर गांजे के हरे-भरे पेड़ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह वाघोली ग्राम निवासी अमोल नंदू जयस्वाल अपने खेत की झोपड़ी में गांजे की पुड़िया अवैध रूप से रखकर उसकी बिक्री करने की जानकारी मिलने पर पुलिस के दल ने वहां भी छापा मारकर गांजा बरामद किया। दोनों स्थानों से कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई से अवैध व्यवसायियों में खलबली मच गई है।

 

Tags:    

Similar News