यस बैंक घोटाले मामले में बिल्डर के कई ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापे  

कार्रवाई यस बैंक घोटाले मामले में बिल्डर के कई ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापे  

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-15 14:05 GMT
यस बैंक घोटाले मामले में बिल्डर के कई ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापे  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यस बैंक घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को रेडियस डेवलपर्स के मुंबई और पुणे समेत छह ठिकानों पर छापेमारी की। रेडियस समूह के संजय छाबरिया के ठिकानों पर भी सीबीआई ने तलाशी ली है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई उन लोगों पर शिकंजा कस रही है जिन्होंने यस बैंक से कर्ज लेकर कर्ज वापस नहीं किया। दिया गया कर्ज वापस न मिलने के चलते बैंक का एनपीए बढ़ गया और आरबीआई को बैंक के कामकाज पर पाबंदियां लगानी पड़ी थी।  इससे पहले साल 2020 में प्रवर्तन निदेशालयल (ईडी) इस मामले में यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक राणा कपूर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। ईडी का दावा है कि कपूर ने नियमों को ताक पर रखकर कर्ज बांटे जिसके बदले दूसरे कंपनियों से जुड़े आरोपियों ने उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में पैसे लगाए। ईडी को मामले में मनी लांडरिंग के भी सबूत मिले हैं।  
 

Tags:    

Similar News