CBSE 10th का रिजल्ट घोषित : नागपुर के ओजस , आद्या और विनिल टॉपर

CBSE 10th का रिजल्ट घोषित : नागपुर के ओजस , आद्या और विनिल टॉपर

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-16 07:36 GMT
CBSE 10th का रिजल्ट घोषित : नागपुर के ओजस , आद्या और विनिल टॉपर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए। इस बार का परिणाम पिछले साल से थोड़ा हटकर है। पिछले साल "टॉप थ्री" में दो लड़कियों के साथ एक लड़के ने जगह बनाई थी। इस साल तस्वीर बदल गई है।   परिणाम के अनुसार "टॉप थ्री" में दो छात्र व एक छात्रा शामिल हैं। इससे साफ है कि इस साल शहर की बेटियां "पीछे" रह गई हैं। बहरहाल, शहर के भवन्स विद्या मंदिर त्रिमूर्ति नगर शाखा के छात्र ओजस दिनेश खमेले 99.4 % (497/500) अंक हासिल कर शहर के टॉपर बने हैं। उन्हें अंगरेजी, गणित और सामाजिक अध्ययन में शत-प्रतिशत अंक मिले। संस्कृत में 99 और विज्ञान में 98 अंक पाने में सफलता मिली है। इसी तरह मॉडर्न स्कूल कोराडी रोड की छात्रा आद्या पांडे ने 99.2% (496/500) प्राप्त किए। उनके बाद भवन्स विद्या मंदिर त्रिमूर्ति नगर शाखा के छात्र विनिल अनिल मोखाडे को 99 % (495/500) अंक मिले हैं। इस वर्ष 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई थी। कोविड-19 के पहले ही नागपुर में सभी विषयों की परीक्षा संपन्न हो गई थी। परीक्षा में शहर से करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे

राष्ट्रीय स्तर पर 95+% और 90+% वाले विद्यार्थियों की संख्या मंे कमी, वहीं शहर में यह आंकड़ा बढ़ गया
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में एक ओर जहां राष्ट्रीय स्तर पर 95+% और 90+% वाले विद्यार्थियों की संख्या मंे कमी आई है। शहर में यह आंकड़ा बढ़ा है। 98.8% अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में भवन्स आष्टिनगर के सक्षम चावला, भवन्स त्रिमूर्ति नगर की कृति पाटील और अभिरुचि पाटील भगत, भवन्स सिविल लाइंस की क्रिशी अग्रवाल, सेंटर प्वाइंट काटोल रोड की अनुष्का सुब्रमण्यम और एक अन्य स्कूल की नंदिनी कुलकर्णी शामिल हैं। इसके अलावा 98.6%, 98.2% और 98% वाले विद्यार्थियों की लंबी फेहरिस्त है। नागपुर शहर पुणे विभाग के तहत आता है। 98.05% पुणे विभाग का परिणाम देश में चौथे क्रमांक पर रहा। 

Tags:    

Similar News