महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े

महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-11 09:51 GMT
महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में ‘फेस-4 बाघों की गणना शुरू हो गई है। यह गणना हर साल होती है। नागपुर जिले में बोर, उमरेड-करांडला और पेंच की गणना लगभग पूरी हो गई है। कुछ दिनों में ही इसके आंकड़े सामने आ सकते हैं।.बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह गणना की जाती है। इसके अलावा हर चार साल में पूरे देश में वन विभाग व एनटीसीए मिलकर बाघों की गणना करते हैं। कुछ समय पहले तक राज्य स्तर पर पूर्णिमा की रात में मचान पर बैठकर बाघों की व अन्य वन्यजीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इसमें कई बार एक ही वन्यजीव की बार-बार गणना कर ली जाती थी, जिससे इसे बंद कर दिया गया। अब इसकी जगह फेस-4 गणना शुरू की गई है, जो हर साल होती है। कोरोना के कारण इस बार यह गणना विलंब से शुरू हुई है। 

 

Tags:    

Similar News