कैदियों का सौ फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन कराने के मामले में केन्द्रीय जेल जबलपुर प्रदेश में अव्वल "कहानी सच्ची है"!

कैदियों का सौ फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन कराने के मामले में केन्द्रीय जेल जबलपुर प्रदेश में अव्वल "कहानी सच्ची है"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-08 08:45 GMT
कैदियों का सौ फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन कराने के मामले में केन्द्रीय जेल जबलपुर प्रदेश में अव्वल "कहानी सच्ची है"!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर कैदियों का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करवाने वाला प्रदेश का पहला केन्द्रीय जेल बना गया है। जहाँ 4 जून से 6 जून तक लगातार तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर यह उपलब्धित अर्जित की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दाहिया और जेल अधीक्षक सह डी.आई.जी. जेल गोपाल प्रसाद ताम्रकार का सराहनीय सहयोग रहा।

शिविर में डॉ. श्रीमती निधि शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों को कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखकर टीका लगाया गया। जिसमें दो हजार 9 सौ 64 बंदियों को प्रथम डोज तथा 86 बंदियों को दूसरा डोज लगाया गया। इस प्रकार नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में रविवार 06 जून तक की स्थिति में टीकाकरण हेतु पात्र शत-प्रतिशत बंदियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।

शेष बंदियों को कोरोना महामारी से स्वस्थ्य होने तथा जेल चिकित्सक द्वारा परीक्षण किये जाने पर अन्य बीमारियों का उपचार जारी रहने से शासन की गाईडलाईन अनुसार टीका नहीं लगाया गया, उन्हें स्वस्थ होने पर टीका लगाया जाएगा। इसके पूर्व भी जेल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 240 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। इस प्रकार प्रदेश की केन्द्रीय जेलों में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला केन्द्रीय जेल जबलपुर बना।

Tags:    

Similar News