CET सेल ने जारी किया नोटिफिकेशन,MHCET एग्जाम की नहीं बदलेगी डेट

CET सेल ने जारी किया नोटिफिकेशन,MHCET एग्जाम की नहीं बदलेगी डेट

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-01 08:51 GMT
CET सेल ने जारी किया नोटिफिकेशन,MHCET एग्जाम की नहीं बदलेगी डेट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर साफ किया है कि उन्होंने अब तक एमएचसीईटी परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है। यदि कोई भी बदलावा होगा, तो उसकी जानकारी दी जाएगी। सीईटी सेल के अनुसार पीसीएम और पीसीबी ग्रुप का टाइमटेबल जुलाई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। उसके पहले ही सीईटी सेल परीक्षा केंद्र तय कर लेगा।

4 जुलाई से 5 अगस्त के बीच परीक्षा
उल्लेखनीय है कि सीईटी सेल ने यह परीक्षा 4 जुलाई से 5 अगस्त के बीच लेने का निर्णय लिया है। पीसीएम और पीसीबी ग्रुप की परीक्षा अलग-अलग ली जाएगी। इस वर्ष एमएचसीईटी  परीक्षा 13 से 23 अप्रैल तक होने वाली थी। देश में लागू जारी लॉकडाउन को ध्यान में रखते यह परीक्षा स्थगित की गई थी। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए सीईटी सेल द्वारा हर वर्ष एमएचसीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच विद्यार्थियों और परीक्षकों की भीड़ को टालने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। हर वर्ष एमएचसीईटी परीक्षा में राज्य से करीब 4 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। विदर्भ के 40 हजार विद्यार्थी शामिल होते हैं।


 

Tags:    

Similar News