रिकार्ड रक्त संकलन करने पर चंद्रपुर बिजली केंद्र राज्य स्तर पर सम्मानित

चंद्रपुर रिकार्ड रक्त संकलन करने पर चंद्रपुर बिजली केंद्र राज्य स्तर पर सम्मानित

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-16 10:17 GMT
रिकार्ड रक्त संकलन करने पर चंद्रपुर बिजली केंद्र राज्य स्तर पर सम्मानित

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र ने स्थापना दिवस पर कोविड मरीजों के लिए मदद के रूप में 16 जनवरी 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक हजार से अधिक रक्त बैग का संकलन किया था। इस कारण मुंबई में विश्व रक्तदाता दिवस पर हुए समारोह में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के हाथों बिजली केंद्र को सम्मानित किया गया। कोविड के दौर में सामाजिक कार्य के रूप में ऊर्जामंत्री डा.नितीन राऊत के मार्गदर्शन व महानिर्मिती के अध्यक्ष व प्रबंधकीय संचालक संजय खंदारे के निर्देश पर चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र की ओर से 37 व 38वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लिए। शिविर में कर्मचारी, अधिकारियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एक हजार से अधिक रक्त बैग संकलित किए। इस कार्य पर गौर कर विश्व रक्तदाता िदवस पर मुंबई के यशवंतराव चव्हान प्रतिष्ठान सभागृह में हुए समारोह में स्वास्थ्य मंत्री टोपे के हाथों सम्मानपत्र देकर गौरव किया गया। इस समय महानिर्मिती के चंद्रकांत थोटवे, कार्यकारी संचालक राजेश मोराले, चंद्रपुर बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता पंकज सपाटे, कार्यकारी अभियंता राजकुमार गिमेकर ने सम्मान स्वीकारा। कोरोना काल में भी बिजली केंद्र ने अविरत सेवा देकर बिजली आपूर्ति अखंडित रखी थी। 

Tags:    

Similar News