बाघ के हमले में महिला मजदूर की मौत

कपास चुनने गई थी बाघ के हमले में महिला मजदूर की मौत

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-25 07:40 GMT
बाघ के हमले में महिला मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा(चंद्रपुर)।  पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कसरगट्टा बीट के कविटबोड़ी खेत खलिहान में कपास चुनने के लिए गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई।  मृतक का नाम कसरगठ्ठा निवासी बेबीबाई हनुमान धोडरे (55) है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरगट्टा गांव समीप कविठबोड़ी खेत खलिहान सर्वे नंबर 55 में गंगाराम मोहन धोडरे के खेत में महिला मजदूरी से कपास चुनने के लिए गई थी। जहां घात लगाए बैठे बाघ ने महिला को अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर दाखिल हुए। घटना का पंचनामा कर मृत महिला को शव विच्छेदन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंभुर्णा में भेजा गया। 

और कितनों की होगी मौत : पोंभुर्णा तहसील में बाघ के हमले की घटनाएं हुईं हैं। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पिछले कुछ दिनों से पोंभूर्णा समीप कविटबोड़ी में बाघ का दर्शन किसानों को हो रहा था। बाघ ने दो दिन पूर्व ही दो बैलों को अपना निवाला बनाया था। इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई थी परंतु वनविभाग ने ध्यान नहीं दिया, जिससे यह घटना होने की जानकारी गांव के नागरिकों ने दी है। इस बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Tags:    

Similar News