नागपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के आसार

नागपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के आसार

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-07 04:30 GMT
नागपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के आसार

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिन की तेज धूप के बाद गुरुवार शाम को हल्की बारिश से मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल गया है। तेज हवा के बाद हुई हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

4 दिन खुशनुमा मौसम  : मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार व गुरुवार को तेज धूप से परेशान लोगों को गुरुवार शाम हुई हल्की बारिश से काफी राहत मिली। राहत की बारिश शुक्रवार को भी हो सकती है। शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। नागपुर के अलावा भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले में भी बारिश हो सकती है। पड़ोसी जिले में होने वाली बारिश का असर भी यहां हो रहा है। मौसम की उथल-पुथल के कारण रात के तापमान में वृद्धि हो रही है। अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज खुशनुमा रह सकता है। गुरुवार को चिंचभवन से लेकर छत्रपति चौक तक हल्की बारिश हुई। शाम को शहर भर में अंधड़ के साथ तेज हवा चली। 

Tags:    

Similar News