व्यापमं आरोपियों पर अब तक तय नहीं हो पाए आरोप

व्यापमं आरोपियों पर अब तक तय नहीं हो पाए आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-08 05:20 GMT
व्यापमं आरोपियों पर अब तक तय नहीं हो पाए आरोप

टीम डिजिटल,ग्वालियर.  व्यापमं मामले में तीन आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट से अभी और समय मांगा है, जिसके कारण अब तक आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो पाए है. अगली चर्चा आगामी 29 जून को की जाएगी, तभी आरोप भी तय किए जाएंगे. दरअसल, वर्ष 2013 में व्यापमं द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें श्रवण कुमार ने रणवीर सिंह जाट से फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराने की बात कहीं थी और रणवीर ने श्रवण की जगह पर किसी और से परीक्षा दिलवाई थी.

इस मामले में एसआईटी ने केस दर्ज कर चालान पेश किया था और सीबीआई ने पूरक चालान पेश किया था. बता दें कि सीबीआई की ओर से पैरवी वकील सौरव वर्मा ने की है. इन्हीं कारणों के चलते आरोपियों पर अब तक आरोप तय नहीं हो पाए. उनके वकीलों ने और अधिक समय मांगा है.

Similar News