छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के रामदास हुए बागी ,9 प्रत्याशी मैदान में , लोकसभा में 13  

छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के रामदास हुए बागी ,9 प्रत्याशी मैदान में , लोकसभा में 13  

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-13 07:47 GMT
छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के रामदास हुए बागी ,9 प्रत्याशी मैदान में , लोकसभा में 13  

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 और छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। लोकसभा में 13 तो विधानसभा में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। भाजपा से पूर्व विधायक रहे रामदास उईके ने एक बार फिर से पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में डटे हुए है। नाम निर्देशन पत्रों को वापस लेने की शुक्रवार को अंतिम तिथि दोपहर 3 बजे तक थी। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7-7 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। लोकसभा में नाम निर्देशन वापस लेने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने निर्दलीय प्रत्याशी  के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। 
 

चुनाव में अब 13 प्रत्याशी
लोकसभा 2019- लोकसभा चुनाव में अब 13 प्रत्याशी है। इनमें नकुलनाथ कांग्रेस, नत्थनशाह कवरेती भाजपा, धनीराम यदुवंशी निर्दलीय, जोगीलाल इरपाची आल इंडिया पार्टी, दिनेश उईके निर्दलीय, रामकुमार सरयाम, हेमेंद्र गोहर निर्दलीय, मोनू मर्सकोले निर्दलीय, संजय इंगोले, मनमोहन शाह बट्टी भागोपा, राजेश तांत्रिक,रामेश्वर धुर्वे और सुभाष शुक्ला चुनाव मैदान में है। 

इन्होनें लिया नामांकन वापस
सात अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया। इनमें मो. मजहर शाकिर, रमेश पाटिल, कपिल सोनी, निर्मला पहाड़े, प्रहलाद कुसरे, मदनलाल बट्टी, महेंद्र उईके शामिल है। 
 

छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2019
छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों में कमलनाथ इंडियन नेशनल कांग्रेस, विवेक साहू बंटी भाजपा, रामप्रकाश रघुवंशी अहिंसा समाज पार्टी, एमपी विश्वकर्मा, राष्ट्रीय आमजन पार्टी, सतीश नागवंशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अतिम घाटे निर्दलीय, प्रदीप विस्केले निर्दलीय, राधेश्याम बंटी साहू निर्दलीय, संतोष सूर्यवंशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। 
 

इन्होनें लिया नामांकन वापस
नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में नंदकिशोर साहू, अशीष कुमार मथुरिया, कमलनाथ छिपने, संजय वर्मा, पुष्पादेवी मर्सराम, कपिल सोनी, देशराज सूर्यवंशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। लोकसभा में नाम निर्देशन वापस लेने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने निर्दलीय प्रत्याशी   के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। 

Tags:    

Similar News