छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर सेमीफाइनल में अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता

मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर सेमीफाइनल में अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Anchal Shridhar
Update: 2022-12-02 15:16 GMT
छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर सेमीफाइनल में अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अंतर विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय गल्र्स कॉलेज में किया गया। स्पर्धा में प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय की टीम शामिल होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रही है। स्पर्धा में छिंदवाड़ा, जबलपुर, इंदौर व भोपाल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

स्पर्धा संगठन सचिव अजस सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह ९ बजे से सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलपति एमके श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धनाराम, कॉलेज प्राचार्य डां. अजरा एजाज, पीजी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डां. अमिताभ पांडे, डां. कामना वर्मा व डां. डीपी अवस्थी की उपस्थिति में किया गया।

रोमाचंक हुए चार मैच

अंतर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा में पहले दिन चार मुकाबले हुए। पहला मैच छिंदवाड़ा एवं सागर के बीच खेला गया। जिसमें छिंदवाड़ा ने सीधे २ सेटों में विजय प्राप्त की। वहीं दूसरा मैच भोपाल व रीवा के मध्य खेला गया। जिसमें भोपाल ने शानदार जीत दर्ज की। तीसरे मैच में जबलपुर की टीम ने उज्जैन को आसानी से पराजित कर दिया। वहीं अंतिम मुकाबला इंदौर व ग्वालियर के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर ने आसानी से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच में निर्णायक डॉ. राधा आशीष पांडे, अनुरोध शर्मा, संजय बामने, पावेल सिंह, प्रशांत डेहरिया, परितोष चौरसिया व हकीम खान रहे।

Tags:    

Similar News