बिहार: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला

बिहार: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-05 10:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। इस बयान का अर्थ है कि नीतीश कुमार चुनावी राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार कह रहे थे नीतीश कुमार तक गए हैं और अब उन्हें आराम करना चाहिए।

 

 

बता दें कि एनडीए गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और पिछले पंद्रह वर्षों से राज्य की गद्दी संभाल रहे हैं। नीतीश कुमार लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में जुटे हैं, वो चुनावी मंच से अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं। अपने लंबे कार्यकाल के बावजूद वो अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि फिर से मौका मिला तो वह बचे हुए काम पूरा कर बिहार को विकसित राज्य बना देंगे।

Tags:    

Similar News