भोपाल सांसद और कांग्रेसी नेता भिड़े, कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर हाथापाई

भोपाल सांसद और कांग्रेसी नेता भिड़े, कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर हाथापाई

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-21 19:32 GMT
भोपाल सांसद और कांग्रेसी नेता भिड़े, कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर हाथापाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पक्ष और विपक्षी पार्टियों द्वारा जोरो-शोरों के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल के अंदर बुधवार शाम कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। यह पूरा मामला भोपाल सांसद आलोक संजर के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद हुआ।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम भोपाल में मिंटो हॉल के सामने एक न्यूज चैनल का चुनावी प्रोग्राम हो रहा था। जिसमें भोपाल सांसद समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल रहे। इसी दौरान एक कांग्रेस समर्थक बार-बार मंच के आगे आकर जोर-जोर से कुछ बोल रहा था। सांसद ने उसे टोकते हुए कहा, "आप शांति से बैठकर कार्यक्रम देखें। भोपाल का नाम ना बिगाड़ें।"

बताया गया है कि इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा भोपाल सांसद से दुर्व्यवहार भी किया गया। इसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया। बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और मामला शांत कराया गया।

Tags:    

Similar News