लोकायुक्त ने रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 13:37 GMT
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार

टीम डिजिटल, इंदौर. एमपी के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने बाबू विनोद सेन को 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल कार्यालय में पदस्थ था.

इस मामले में विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के अधीक्षक दिलीप सोनी ने मीडिया रपटों में बताया कि पिछले दिनों स्थानीय निवासी मानसिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के आधार पर जाल बिछाते हुए आरोपी बाबू को गिरफ्तार किया गया है.

मानसिंह की शिकायत के अनुसार वह अपने तीन गैरेज और एक मकान की रजिस्ट्री के उद्देश्य से छह माह से गृह निर्माण मंडल से एनओसी के लिए आवेदन कर रहा था. एनओसी जारी करने के एवज में सम्पत्ति शाखा प्रभारी विनोद सेन बीस हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा था. 

उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आज योजना बनाकर विनोद सेन को मानसिंह से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगामी कार्यवाही कर रही है.

Similar News