जांबाजी : कंधे पर लेकर भागा बम, बचाई 400 बच्चों की जान

जांबाजी : कंधे पर लेकर भागा बम, बचाई 400 बच्चों की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-28 03:41 GMT
जांबाजी : कंधे पर लेकर भागा बम, बचाई 400 बच्चों की जान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर हम फिल्मों में पुलिस जवानों के बहादुरी के किस्से देखते हैं। आए दिन दुश्मनों से लोहा लेने वाले जवानों की खबरें भी सामने आती हैं। सागर में भी हकीकत में एक ऐसा ही वाकया सामने आया, जिसे देखने के बाद हर किसी की रूह कांप गई। बम से जहां पूरे गांव में दहशत फैल गई, वहीं पुलिस के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर 400 स्कूली बच्चों की जान बचा ली। सैकड़ों बच्चों की जिंदगी बचाने वाले इस फरिश्ते का नाम है हेड कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल। अभिषेक की बहादुरी की अहमियत राज्य सरकार ने भी समझी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें 50 हजार रुपए की सम्मान राशि भी दी गई। 

गौरतलब है कि शुक्रवार सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में 10 किलो का बम बैग में मिला था। स्कूल में करीब 400 बच्चे मौजूद थे। स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक सूचना देने पर पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और हस्कूल बंद करने के लिए कहा। कुछ ही मिनटों में वहां पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया, लेकिन कोई बम को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। इसी बीच हेड कांस्टेबल पटेल ने आगे आकर हिम्मत दिखाई और अपनी जान की परवाह किए बिना बम को अपने कंधे पर रखकर 1 किलोमीटर दूर ले भागा। इस घटना का एक वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया। इस बारे में जब पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक घटना कुछ समय पहले भी सामने आई थी जब वह उस पुलिस टीम का हिस्सा थे।
 

Similar News