सीएम फडणवीस की घोषणा, चर्मकार विकास महामंडल का होगा पुनर्गठन

सीएम फडणवीस की घोषणा, चर्मकार विकास महामंडल का होगा पुनर्गठन

Tejinder Singh
Update: 2018-10-07 13:50 GMT
सीएम फडणवीस की घोषणा, चर्मकार विकास महामंडल का होगा पुनर्गठन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चर्मकार समाज का विकास जरूरी है। इसके लिए संत रोहिदास चर्मकार कल्याण आयोग बनाने के साथ ही उसका अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी वाई.सी. पवार को बनाया गया है। संत रोहिदास चर्मोद्योग और चर्मकार विकास महामंडल का पुनर्गठन करने की घोषणा भी की गई। मुख्यमंत्री फडणवीस ने समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए सरकार कटिबध्द है। चर्मकार समाज ने कई क्षेत्रों में विकास किया है। समाज के उत्थान व विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। विदेश में शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों का शिक्षा शुल्क सरकार वहन करेगी। चर्मकार कल्याण आयोग के सदस्य के रूप में भैयासाहब बिघाणे की नियुक्ति करने की घोषणा की। नागपुर में समाज भवन बनाया जाएगा आैर इसके निर्माण के लिए 90 फीसदी निधि सरकार देगी। मुंबई में भी 14 करोड़ की लागत से समाज भवन बनाया जाएगा। 

रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि समाज भवन केवल मंगल कार्यालय के आयोजन तक ही सीमित न रहकर यहां कौशल विकास, महिला व योग कल्याण एवं समाज के युवाआें को दिशा देने का भी काम होना चाहिए। मिहान में कई कंपनियां आ रही है आैर यहां समाज के युवाआें को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चर्मकार समाज के विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थीगृह बनाने की योजना बनाई जाए आैर इसके लिए केंद्र सरकार निधि उपलब्ध करेगी। मंच पर प्रमुखता से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, विधायक डॉ. परिणय फुके, पूर्व विधायक नरेंद्र भोंडेकर, सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष भैयासाहब बिघाणे, सुभाष पारधी उपस्थित थे। 

Similar News