सीएम शिवराज ने किया झंडावंदन, देश के वीर जवानों को किया नमन

सीएम शिवराज ने किया झंडावंदन, देश के वीर जवानों को किया नमन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-15 05:45 GMT
सीएम शिवराज ने किया झंडावंदन, देश के वीर जवानों को किया नमन

डिजिटल डेस्क,भोपाल। देश आज अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर झंडावंदन किया। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

लालपरेड ग्राउंड पर झंडावंदन करने के बाद सीएम शिवराज ने लोगों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जिस माता का अन्‍न हमने खाया, पानी पिया है और उसी का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है। सीएम ने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किलों से मिली है। इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को मेरा नमन। उन्‍होंने कहा कि मैं उन सभी माताओं को भी प्रणाम करता हूं जिन्‍हेांने अपने लालों को बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए भेजा है। इस दौरान उन्‍होंने शहीद बलराम तोमर को याद किया और कहा कि मैं उनको नमन करके यहां आया हूं।
 

Similar News