रायबरेली एम्स में जुलाई से शुरू होगी OPD, सीएम योगी ने दिए आदेश

रायबरेली एम्स में जुलाई से शुरू होगी OPD, सीएम योगी ने दिए आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-19 05:23 GMT
रायबरेली एम्स में जुलाई से शुरू होगी OPD, सीएम योगी ने दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, रायबरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने कार्यालय में रायबरेली एम्स का प्रजेंटेशन देखने के बाद ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसी साल जुलाई से एम्स में ओपीडी शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे रायबरेली एम्स के निर्माण में तेजी लाएं, ताकि समय से ओपीडी शुरू हो। इसके अलावा सितंबर-2019 से यहां पढ़ाई भी शुरू करने को कहा है।

 

 

डिस्पेंसरी के लिए नए ब्लॉक बने

 

जानकारी के अनुसार, इस प्रजेंटेशन में सीएम को बताया गया कि पहले चरण में आवास, हॉस्टल और ओपीडी का काफी काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 600 बेड के अस्पताल के साथ 100 सीटों वाले एकेडमिक ब्लॉक के लिए टेंडर की कार्रवाई चल रही है। अप्रैल से काम शुरू होने और मार्च-2020 इसके पूरा होने की उम्मीद है। ओपीडी के पदों का सृजन कर लिया गया है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अस्थायी ओपीडी की सुविधा पूरी हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन और डिस्पेंसरी के लिए नए ब्लॉक बन गए हैं। 

 

 

यह इंतजाम हुए पूरे

 

अस्थायी ओपीडी में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी ऑर्थोपेडिक, गायनकॉलजी, डेंटल और ऑप्थेल्मॉलजी की सुविधाएं मिलेंगी। 600 बेड के स्पेशियलिटी अस्पताल में जनरल सर्जरी (40 बेड), जनरल मेडिसिन (40 बेड), पीडियाट्रिक्स (40 बेड), ऑर्थोपेडिक्स (30 बेड), ऑप्थेलकॉलजी (20 बेड), साइकियाट्री (10 बेड), डर्मेटॉलजी (10 बेड), ईएनटी (20 बेड), ऑब्सटेरिक्स व गाइनी (60 बेड), पीएमआर (15 बेड), न्यूरॉयजी (25 बेड), सर्जिकल ऑन्कॉलजी (30 बेड), एंडोक्रिनोलॉजी (25 बेड), मेडिकल ऑन्कॉलजी (20 बेड), पीडियाट्रिक सर्जरी (20 बेड), न्यूरो सर्जरी (30 बेड), गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (25 बेड), यूरॉलजी (25 बेड), कार्डियॉलजी (30 बेड), सीटीवीएस (30 बेड), नेफ्रॉलजी (25 बेड) और इमरजेंसी (30 बेड) शामिल हैं।

 


 

823 करोड़ रुपए की है एम्स परियोजना 

 

इसी प्रकार, रायबरेली एम्स के हाउसिंग कॉम्पलेक्स की क्षमता 1397 होगी, जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर के अतिरिक्त 07 तल शामिल होंगे। इसके अलावा, डायरेक्टर के एक बंग्ले सहित टाइप-2ए के 36, टाइप-2बी के 36, टाइप-2सी के 36, टाइप-3 के 18, टाइप-4 के 24, टाइप-5 के 24 आवासों कुल 175 आवासों का निर्माण भी किया गया है। बता दें कि 97 एकड़ क्षेत्रफल वाली रायबरेली एम्स परियोजना की लागत 823 करोड़ रुपए है। 

 

रायबरेली एम्स के शीघ्र शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को अपने राज्य में ही प्रभावी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। 

Similar News