सीएमआरएस टीम ने 4 नए मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण  

सीएमआरएस टीम ने 4 नए मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण  

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-22 10:00 GMT
सीएमआरएस टीम ने 4 नए मेट्रो स्टेशनों का किया निरीक्षण  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   मेट्रो रेल सुरक्षा अायुक्त (सीएमआरएस) की टीम ने   नागपुर मेट्रो परियोजना के तहत 4 स्टेशनों का निरीक्षण किया। अधिकारी जनककुमार गर्ग ने रीच-1 ऑरेंज एक्वा लाइन के अजनी चौक व रहाटे कॉलोनी तथा रीच-3 ऑरेंज एक्वा लाइन अंतर्गत एलएडी चौक  और बंसी नगर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व यात्री सुविधा के कार्यों का जायजा लिया। सभी स्टेशन की व्यवस्था पर टीम ने समाधान व्यक्त किया। महामेट्रो को उम्मीद है कि जल्द ही चारों स्टेशन काे सीएमआरएस प्रमाण पत्र मिल जाएगा। प्रमाण पत्र मिलने के बाद मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने पर 4 नए स्टेशन जुड़ने के साथ ही कुल 16 स्टेशन हो जाएंगे।

 सीएमआरएस के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान  एएफसी गेट, आपातकालीन कॉल प्वाइंट, प्लेटफार्म परिसर का आपातकाल स्टॉप प्लंगर, लिफ्ट और एस्केलेटर, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। सुविधाओं में प्रसाधनगृह, पेयजल व्यवस्था, बेबी केयर रूम, दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था, सूचना बोर्ड आदि का निरीक्षण किया गया। सीएमआरएस टीम ने सिग्नलिंग उपकरण कक्ष, टेलीकॉम उपकरण कक्ष, ट्रांसफार्मर, स्टेशन नियंत्रण कक्ष व विविध सुरक्षा संबंधी नियमों की जांच पड़ताल की। इसके अलावा विषम परिस्थिति को किस तरह मात किया जाएगा, इस विषय पर प्रात्यक्षिक दिखाया गया। महामेट्रो की टीम ने सीएमआरएस की टीम के समक्ष मॉकड्रिल का आयोजन भी किया।

Tags:    

Similar News