कलर वोटर आईडी बनाने में सतना का प्रदेश में चौथा स्थान

कलर वोटर आईडी बनाने में सतना का प्रदेश में चौथा स्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-21 05:32 GMT
कलर वोटर आईडी बनाने में सतना का प्रदेश में चौथा स्थान

डिजिटल डेस्क,सतना। वोटर कार्ड में कलर फोटो अपलोड करने के मामले में सतना जिले का प्रदेश में चौथा स्थान है। भारत निर्वाचन आयोग ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की जगह कलर फोटो लगाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के राज्य स्तर पर विधानसभावार समीक्षा के दौरान ये बात सामने आई। सतना में 3 लाख 74 हजार 372 ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में से अब तक 1 लाख 56 हजार 780 रंगीन फोटो प्रतिस्थापित किए गए हैं। अभी 2 लाख 85 हजार 221 कलर फोटो अपलोड किए जाना बाकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश पाल ने 31 जुलाई तक रंगीन फोटो अपलोड करने के लिए चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं। कलर फोटो अपलोड करने के मामले में 63 फीसदी लक्ष्य पूर्ति के साथ दमोह प्रदेश में टॉप पर है। वहीं क्रमश: ग्वालियर,गुना, सतना और इंदौर जिल हैं।

Similar News