टाटा अस्पताल निदेशक के फर्जी ईमेल मामले में दर्ज हुई शिकायत 

टाटा अस्पताल निदेशक के फर्जी ईमेल मामले में दर्ज हुई शिकायत 

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-31 13:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैंसर का इलाज करने वाले टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक ने उनके नाम का फर्जी ईमेल अकाउंट बनाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सी एस प्रमेश ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। डॉ प्रमेश के मुताबिक उनके नाम से दो फर्जी ईमेल अकाउंट बनाए गए है।
ये ईमेल उनकी मानहानि व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से बनाए गए हैं। क्योंकि फर्जी ईमेल अकाउंट से उनके साथ कार्यरत डॉक्टर को मेल भेजे गए हैं। पुलिस ने डॉक्टर प्रमेश की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419,500 व भारतीय सूचना प्रद्यौगिकी कानून की धारा 66 सी व 66 ई के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। 


 

Tags:    

Similar News