कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ के पार, राहुल बोले-अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ के पार, राहुल बोले-अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-19 10:14 GMT
कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ के पार, राहुल बोले-अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक करोड़ से ज्यादा कोरोनावायरस केस सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी योजना के देश में अचानक लॉकडाउन कर दिया। इससे देश के करोड़ों लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो गईं।

 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई। अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था, लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं’’

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला केरल में 30 जनवरी 2020 को सामने आया था। 11 महीने बाद आज 19 दिसंबर 2020 तक भारत में कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया है। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि नए मामलों की संख्या कम है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी हालांकि बढ़कर 95.50 लाख हो गई है। 

 

Tags:    

Similar News