दो स्थानों पर कोविड केयर यूनिट का निर्माण

अमरावती में दो स्थानों पर कोविड केयर यूनिट का निर्माण

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-14 06:49 GMT
दो स्थानों पर कोविड केयर यूनिट का निर्माण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा अब कोविड केयर सेंटर निर्मिती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महापालिका की ओर से स्थानीय विएमवि छात्रावास में 50 बिस्तरों का कोविड केयर यूनिट तैयार करने की प्रक्रिया चालू की जा चुकी है। जिला प्रशासन की अनुमति के साथ ही इसका काम भी शुरू किया गया है। जबकि तारखेडा स्थित मनपा अस्पताल में 30 बिस्तरों का कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों कोविड केयर सेंटरों में मनपा की ओर से सुरक्षागार्ड, स्वच्छता कर्मी तैनात किए जाएंगे।  

साथ ही कोरोना के हल्के लक्षणवाले मरीजों का उपचार भी किया जाएगा। मनपा द्वारा जिला प्रशासन से पैरामेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी की है। इसके अलावा शहर में तीन आइसोलेशन केंद्र बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले में रोजाना बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में 90 प्रतिशत संक्रमित मनपा क्षेत्र में ही पाए जा रहे हैं।  जिसे देखते हुए आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा निंभोरा स्थित समाज कल्याण विभाग, होस्टल में आइसोलेशन केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इन सभी तैयारियों के लिए मनपा की आेर से आपदा प्रबंधन कार्यों के तहत नियोजन समिति से निधि मांगी गई है। नियोजन समिति द्वारा निधि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया है। 

 

Tags:    

Similar News