मुंबई से ओडिशा के लिए निकला कंटेनर नागपुर से हुआ गायब

मुंबई से ओडिशा के लिए निकला कंटेनर नागपुर से हुआ गायब

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-06 10:02 GMT
मुंबई से ओडिशा के लिए निकला कंटेनर नागपुर से हुआ गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मुंबई के भिवंडी से ओडिशा के लिए निकला एसी  (एयर कंडिशन) से भरा कंटेनर नागपुर में गायब हो गया। प्रकरण में कंटेनर चालक और क्लीनर ने ही लाखों रुपए का माल गबन किया है। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है।  कंटेनर क्र. एमएच 05 एएम 2433 में 140 नगर एसी (एयर कंडीशन) लेकर मुंबई के भिवंडी से ओडिशा के लिए रवाना हुआ था। कंटेनर नागपुर होते हुए गंतव्य तक पहुंचने वाला था। बीच रास्ते में ट्रासपोर्टर से कंटेनर चालक इरफान अजहर और क्लीनर वसीम संपर्क में मोबाइल के जरिए थे। उनसे वह कहां तक पहुंचे इसकी जानकारी 31 मार्च तक लेता रहा है, लेकिन इसके बाद से अचानक चालक और क्लीनर का फोन बंद हो गया। 

जीपीएस से ली जानकारी
अनहोनी की आशंका के चलते टांसपोर्टर ने जीपीएस प्रणाली के तहत कंटेनर के बारे में जानकारी हासिल की, तो पता चला कि कंटेनर नागपुर के कापसी महालगांव स्थित स्थित मां उमिया इंडस्ट्री के सामने खड़ा है। उसमें एक भी एसी नहीं था। घटित प्रकरण से चालक और क्लीनर ने 140 नग एसी बीच रास्ते में किसी को बेच दिए हैं, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। रविवार को ट्रासपोर्टर नागपुर पहुंचा और पारडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच जारी है।

 
 

Tags:    

Similar News