कंटेनमेंट जोन की सीमा कम की गई, 28 दिन में नहीं मिला नया मरीज

कंटेनमेंट जोन की सीमा कम की गई, 28 दिन में नहीं मिला नया मरीज

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-01 08:08 GMT
कंटेनमेंट जोन की सीमा कम की गई, 28 दिन में नहीं मिला नया मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर सील किया गया आशी नगर जोन के संगम नगर को बाहर कर दिया गया है। वहीं, हनुमान नगर जोन के जवाहर नगर और सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत सतरंजीपुरा प्रभाग क्रमांक 21 का प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमा कम कर दी गई है।  जिस क्षेत्र में मरीज मिल रहे हैं, उस इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। अगर 28 दिन कालावधि में कोई भी पॉजिटिव उस इलाके में नहीं मिलता है, तो उस इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर कर दिया जाता है। आशी नगर जोन अंतर्गत संगम नगर में ऐसा ही हुआ है। यहां पिछले 28 दिन में कोई नया मरीज नहीं मिला है। इसकी अधिसूचना मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने जारी की है।

हनुमान नगर जोन 
जवाहर नगर प्रतिबंधित क्षेत्र पहले सील की गई सीमा
उत्तर-पश्चिम : अजय मेडिकल स्टोर्स
उत्तर : अजय मेडिकल से पीरबाबा दरगाह
उत्तर-पूर्व : पीरबाबा दरगाह
पूर्व : रिंग रोड से शारदा चौक रोड
दक्षिण-पूर्व : विजय बनसोड़ निवास, शारदा चौक
दक्षिण : मानेवाड़ा सीमेंट रोड से शारदा चौक रोड
दक्षिण-पश्चिम : प्रज्ञा बुद्ध विहार, मानेवाड़ा सीमेंट रोड
पश्चिम : मानेवाड़ा सीमेंट रोड

अब प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमा
उत्तर-पश्चिम : 87-बी, समृद्धि, गजानन महल्ले निवास
उत्तर-पूर्व : प्लॉट नंबर 62, मंगला चकोले, डॉ. सचिन मरघड़े निवास
दक्षिण-पूर्व : राधाकृष्ण अपार्टमेंट

सतरंजीपुरा जोन : सतरंजीपुरा प्रभाग क्रमांक 21
पहले सील परिसर की सीमा
उत्तर-पश्चिम : होटल मदीना, मालधक्का रोड
उत्तर-पूर्व : एएमए कंपनी मालधक्का रोड
दक्षिण-पूर्व : बोधिसत्व बौद्ध विहार, सुनील होटल
{दक्षिण-पश्चिम : जूना मोटर स्टैंड चौक
अब यह परिसर प्रतिबंधित
उत्तर-पश्चिम : पिछड़ा वर्ग लड़कियों का छात्रावास
उत्तर : मनपा बैडमिंटन हॉल
उत्तर-पूर्व : कामाक्षी ब्यूटी पार्लर
दक्षिण-पूर्व : अनुष्का जनरल स्टोर्स
दक्षिण : सुनील होटल
दक्षिण-पश्चिम : पटेल टिंबर स्टोर्स
पश्चिम : पारेख बिल्डिंग

दक्षिण-पश्चिम : 226, एमएस मेनकुदले निवास


 

Tags:    

Similar News