नागपुर में कोरोना अनियंत्रित लेकिन अब 4875 बेड हैं खाली

नागपुर में कोरोना अनियंत्रित लेकिन अब 4875 बेड हैं खाली

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-25 04:29 GMT
नागपुर में कोरोना अनियंत्रित लेकिन अब 4875 बेड हैं खाली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले में अब भी दूसरी लहर से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई है। सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब भी 12384 मरीज एक्टिव हैं। कई मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। मनपा की स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के शाम 6 बजे की स्थिति अनुसार शहर में 4875 बेड खाली हैं।

ऐसी है स्थिति
जिले में 4 कैटेगरी में बेड हैं। इसमें कुल बेड की संख्या 9915 हैं। इसमें 5864 ऑक्सीजन बेड, 701 नॉन-ऑक्सीजन बेड, 2571 आईसीयू और 779 वेंटिलेटर बेड हैं। सोमवार शाम की स्थिति अनुसार, इसमें से 2392 ऑक्सीजन बेड, 141 नॉन ऑक्सीजन, 1646 आईसीयू बेड और 696 वेंटिलेटर बेड खाली हैं। इस तरह कुल 4875 बेड खाली हैं, जबकि 5040 बेड पर मरीज भर्ती हैं।

Tags:    

Similar News