कोरोना संक्रमित बैंक मैनेजर नागपुर से भागकर सागर पहुंचा

कोरोना संक्रमित बैंक मैनेजर नागपुर से भागकर सागर पहुंचा

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-23 08:50 GMT
कोरोना संक्रमित बैंक मैनेजर नागपुर से भागकर सागर पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इलाज के लिए रामदासपेठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती सागर (मध्यप्रदेश) के बैंक अफसर को जैसे ही पता चला कि, वह कोरोना पॉजिटिव है, वह बगैर किसी को सूचना दिए गायब हो गया। सागर स्थित रहली के पटना ककरी निवासी 55  वर्षीय बैंक अफसर अपने बेटे और रिश्तेदार के साथ नागपुर इलाज कराने आया था, जहां उसकी अन्य जांच के साथ कोरोना की सैंपलिंग भी की गई। शुक्रवार, 19 जून को उसकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव थी। बैंक अफसर को जैसे ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चली, अस्पताल से भाग निकला। नागपुर प्रशासन की ओर से यह सूचना भोपाल भेजी गई। जानकारी मिलने पर सागर के स्वास्थ्य विभाग ने मरीज से संपर्क कर उसे सागर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित करने को कहा गया। गौरतलब है कि, पॉजिटिव मरीज के शहर से भाग जाने की खबर भले ही नागपुर प्रशासन की ओर से भोपाल भेजी गई, लेकिन शहर के उच्चाधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी

अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब
मनपा के सूत्रों ने मरीज के गायब होने की पुष्टि की है, लेकिन दावा किया है कि, मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही गायब हो गया था। उधर जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे व मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने घटना के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस बारे में मनपा के कोरोना प्रभारी डॉ. योगेंद्र सवई ने सवालों के जवाब नहीं दिए। 

Tags:    

Similar News