जजों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

जजों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-23 10:38 GMT
जजों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  20 जून को शहर के इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल व महाविद्यालय (मेयो) में हुई दो महिला जेएमएफसी और कुल 23 कोर्ट कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे कोर्ट अधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली है। कुछ दिनों पूर्व अदालत में पेश किए गए एक आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संपर्क में आए अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी। शनिवार को यह बात विधि वर्ग में फैली, तो वकील सकते में आ गए थे। कई वकीलों ने दैनिक भास्कर से बातचीत में सुनवाई के लिए कोर्ट जाने से डर लगने की बात कही थी। जांच में कोई न्यायिक अधिकारी या कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इस घटना ने कोर्ट प्रबंधन और डीबीए को कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता करने की जरूरत बताई है। 

Tags:    

Similar News