बढ़ रहा कोरोना इसलिए सीबीएसई 9 वीं तक ऑनलाइन परीक्षा ले

बढ़ रहा कोरोना इसलिए सीबीएसई 9 वीं तक ऑनलाइन परीक्षा ले

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-02 09:36 GMT
बढ़ रहा कोरोना इसलिए सीबीएसई 9 वीं तक ऑनलाइन परीक्षा ले

डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कारण हर कहीं संभ्रम की स्थिति है। ऐसे में यह लग रहा है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षा क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इसी बीच विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष तेजेंदर सिंह रेणु ने कक्षा 9वीं तक की सभी परीक्षा ऑनलाइन मोड में और बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में लेने की मांग की है। संगठन ने सीबीएसई अध्यक्ष मनोज अहुजा, सचिव अनुराग त्रिपाठी और पुणे के क्षेत्रीय निदेशक महेश धर्माधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है। 

शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर
संगठन के अनुसार मौजूदा शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर है। ऐसे में सीबीएसई को जल्द से जल्द परीक्षा को लेकर अपनी घोषणा कर दी जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों और पालकों की उस प्रकार की मनोस्थिति विकसित हो सके। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अनेक पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।  ऐसी स्थिति में यदि ऑफलाइन परीक्षा ली जाती है, तो अनेक विद्यार्थी इससे वंचित रह सकते हैं। सभी की ऑफलाइन परीक्षा लेने से सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन होने की पूरी संभवनाएं हैं। वहीं सीबीएसई की ओर से अब तक परीक्षा की घोषणा नहीं होने से स्कूल भी संभ्रम की स्थिति में है।

 

Tags:    

Similar News