मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के करीब, अब तक 384 मौतें

मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के करीब, अब तक 384 मौतें

IANS News
Update: 2020-06-05 17:00 GMT
मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के करीब, अब तक 384 मौतें

भोपाल, 5 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नौ हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 234 नए मरीज सामने आए, वहीं मरने वालों की संख्या 384 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब मरीजों की संख्या 8996 हो गई। इंदौर में 54 नए मरीज पाए जाने से इस विकसित शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 3687 हो गई है और राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या 1682 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 707 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में दिए गए आकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है। अब तक इंदौर में 149, भोपाल में 61, उज्जैन में 59 मरीजों की मौत हुई है।

राहत की बात यह कि अब तक 5878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 241 मरीज स्वस्थ हुए। इंदौर में अब तक 2243 और भोपाल में 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ हुए लोग अगर चाहें तो अपना 400 एमएल प्लाज्मा दान कर कई गंभीर मरीजों की जान बचा सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News