विदर्भ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अमरावती में 16, यवतमाल में 4 पॉजिटिव 

विदर्भ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अमरावती में 16, यवतमाल में 4 पॉजिटिव 

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-27 13:59 GMT
विदर्भ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अमरावती में 16, यवतमाल में 4 पॉजिटिव 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। यवतमाल, वर्धा। विदर्भ के कुछ जिलों में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे कर बढ़ते जा रहे हैं। अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 16, यवतमाल में 4, चंद्रपुर में 2 और वर्धा में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया। अमरावती जिले में शनिवार शाम को 16 नए मामले सामने आने से अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 502 पहुंच गई है।

यवतमाल जिले में 4 और नए मामले सामने आने से यहां पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 266 हो गई है। अब तक यवतमाल जिले में कोरोना के कारण कुल 8 की मौत हो चुकी है। 

चंद्रपुर जिले की भद्रावती तहसील में शुक्रवार देर रात दो पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब तक चंद्रपुर में 74 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 47 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 

इधर वर्धा जिले की आर्वी तहसील में एक 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आर्वी के जाजूवाड़ी निवासी यह महिला बुलढाणा और अमरावती के अलग-अलग विवाह समारोहों में शामिल होकर 17 जून को वापस आई थी।

 

Tags:    

Similar News