विदर्भ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

विदर्भ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-14 14:14 GMT
विदर्भ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है । मंगलवार को अमरावती जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार के निकट पहुंच चुकी है। मंगलवार 14जुलाई को 19  नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 998 पर पहुंच गया है। 653 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमितों में शहर के अलावा तिवसा, सावर्डी, नवघरीपुरा अकोट, शिंगणापुर जैसे ग्रामीण अंचल के मरीज शामिल हैं। 
 
भंडारा में वृद्धा समेत 5 नये संक्रमित
जिले में मंगलवार को70 वर्षीय वृध्दा समेत पांच संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तुमसर के तीन और पवनी के दो लोग शामिल हैं। नये मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का  आंकड़ा 179 पर पहुंच गया है। इनमें से 87 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

यवतमाल में फिर मिले 14 संक्रमित
जिले में मंगलवार को १४ नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पुसद के5,यवतमाल, दिग्रस, दारव्हा और उमरख़े के 2-2 तथा घाटंजी का 1  मरीज शामिल है। इन 14 मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 476 पर पहुंच गई है जिसमें से 139 सक्रिय मरीज हैं। 324 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
 

Tags:    

Similar News