नागपुर में कोरोना का रिकवरी रेट 67.6 फीसदी

नागपुर में कोरोना का रिकवरी रेट 67.6 फीसदी

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-23 04:43 GMT
नागपुर में कोरोना का रिकवरी रेट 67.6 फीसदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों के कारण रिकवरी (ठीक हुए) रेट बढ़कर 67.6 फीसदी हो गया है। नागपुर विभाग में अभी तक 1 हजार 601 कोरोना रोगी हैं। इनमें से 1 हजार 103  रोगी ठीक हुए हैं।  नागपुर विभाग कोरोना रिकवरी में आगे है। मृत्यु दर केवल 1.05 फीसदी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है। नागपुर जिले में सबसे ज्यादा  892 रोगी ठीक हुए हैं। भंडारा में 76 में से 49 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।  चंद्रपुर जिले में 57 में से  44, गोंदिया में 102 में से 70, वर्धा में 18 में से 16 व  गड़चिरोली में 60 में से 45 रोगी ठीक  हुए हैं।  

Tags:    

Similar News