औरंगाबाद में कोविड-19 से 2 की मौत, सातवें शतक की ओर कोरोना, 24 नए मरीज मिले

औरंगाबाद में कोविड-19 से 2 की मौत, सातवें शतक की ओर कोरोना, 24 नए मरीज मिले

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-13 08:35 GMT
औरंगाबाद में कोविड-19 से 2 की मौत, सातवें शतक की ओर कोरोना, 24 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क,  औरंगाबाद। दिन-प्रतिदिन औरंगाबाद में  कोरोना संक्रमण  तेजी से बढ़ रहा है।   बुधवार को और 24 नए मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ दो लोगों की इसी महामारी के चलते माैत होने के भी समाचार हैं। महामारी ने अभी तक 677 मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से पीड़ित बढ़ते मरीजों के साथ शहर में बीते तीन सप्ताह से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। साथ ही दो दिन से ग्रामीण के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। पहले शहर में मरीज मिलने से स्वास्थ्य काफी परेशान था, लेकिन गत छह दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीज मिलने लगे हैं। 

बुधवार को नए मरीजों में 15 पुरुष एवं 9 महिलाएं शामिल हैं। इनमें राम नगर (01), संजय नगर (02), नवयुग कालोनी, भावसिंहपुरा (01), आरटीओ ऑफिस के पास, पद्मपुरा (01), भुजबल नगर, नंदनवन कालोनी (01),  वृंदावन कालोनी, नंदनवन कालोनी (01), नंदनवन कालोनी (01),  गगनबावडी, नंदनवन कालोनी (02), पुंडलिक नगर, गली क्रमांक दो (02), गांधी नगर, गली क्रमांक एक (01), जयभवानी नगर (01), विजय नगर, गारखेड़ा परिसर (01), सातारा परिसर, मनपा दवाखाना के सामने (01),  एन आठ (01), रहमानिया कालोनी, गली नं. चार (01), हुसैन कालोनी, गारखेड़ा परिसर (03), घाटी परिसर (01), भड़कल गेट (01), अरुणोदय कालोनी (01) के मरीज हैं।

कोविड-19 से और दो महिलाओं की मृत्यु
गारखेड़ा परिसर की हुसैन कालोनी में 58 वर्षीय एवं बीड़ बायपास रोड निवासी 94 वर्षीय कोविड-19 से पीड़ित महिलाओं की कोरोना से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। दोनों महिलाओं काे मंगलवार, 12 मई को बेहद बुरी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस तरह अब तक कोरोना से औरंगाबाद जिला परिसर में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News