कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह सामान्य बात

कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह सामान्य बात

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-21 09:50 GMT
कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह सामान्य बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट से पार पाने के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुई। सबसे पहले टीका कोरोना वॉरियर्स को लगाया गया।आज टीकाकरण के पहले चरण का छठवां दिन है। अबतक 6 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। 

वहीं, टीकाकरण के बीच खबर आई है कि देश में करीब 600 लोगों में कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिला है। कुछ राज्यों में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद मौत होने तक की खबरें भी मिली हैं। हालांकि अभी मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका है। साइड इफेक्ट को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि ये एक सामान्य बात है, क्योंकि हर वैक्सीन में इस तरह के मामले सामने आते हैं। 

हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना को अगर जड़ से खत्म करना है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए वैक्सीनेशन को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका असर कई जगह पर देखने को मिला है और कुछ लोग वैक्सीन लगवाने में कतरा रहे हैं। सरकार बिल्कुल भी किसी की सेहत के साथ खिलावाड़ नहीं करेगी। सभी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।"

 

 

Tags:    

Similar News