समग्र स्वच्छता अभियान : नारे लगवाकर की जा रही प्रशिक्षण की खानापूर्ति

समग्र स्वच्छता अभियान : नारे लगवाकर की जा रही प्रशिक्षण की खानापूर्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-17 12:27 GMT
समग्र स्वच्छता अभियान : नारे लगवाकर की जा रही प्रशिक्षण की खानापूर्ति

डिजिटल डेस्क दमोह। समग्र स्वच्छता अभियान को दमोह में किस तरह पलीता लगाया जा रहा है इसकी बानगी उस समय देखने मिली जब जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देने के लिए आयोजित प्रशिक्षण में अधिकारियों ने सिर्फ नारे लगवाकर खानापूर्ति कर ली । समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिपं के माध्यम से समूचे जिले में प्रशिक्षण के आयोजन किए जा रहे है। शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले इन प्रशिक्षणों को दूर-दराज के उन ग्रामों में आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए है। जहां पर की काफी अशिक्षित व समाज का वह वर्ग हो जिसे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी न हो कैम्प वहां किए जाने हैं ।  जिपं के स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी द्वारा इन आयोजनों को औपचारिकता के नाम पर संपन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र के आसपास ही लगाकर संपन्न कराए जा रहे है और इसमें ग्रामीणों को बुलाकर फोटो सेशन कराकर प्रशिक्षण की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।
 ग्राम ग्वारी में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस बात के एकत्रित किया गया था कि शासन की योजनाओं का लाभ आपको किस प्रकार मिले। लेकिन एकत्रित होने के बाद मात्र चंद समय में ही स्वच्छता के नारे लगवाकर प्रशिक्षण के नाम की औपचारिकताएं पूरी कर ली। इन ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है कि यह किस प्रकार का कार्यक्रम है और किसके लिए आयोजित किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में जिपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचएस मीणा का कहना है कि वह इस संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर अवगत करा पाएंगे। यदि इसमें इस प्रकार की गड़बडिय़ां की गई है तो अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिपं के माध्यम से समूचे जिले में प्रशिक्षण देने है।

 

Similar News