कॉसमॉस बैंक साइबर हमला : दो ग्राहकों से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिकवरी

कॉसमॉस बैंक साइबर हमला : दो ग्राहकों से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिकवरी

Tejinder Singh
Update: 2018-08-21 16:35 GMT
कॉसमॉस बैंक साइबर हमला : दो ग्राहकों से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिकवरी

डिजिटल डेस्क, पुणे। क्लोन किए रुपे कार्ड के जरिए विदेश से वीसा के इस्तेमाल से विभिन्न खातों से 94 करोड़ 42 लाख रुपए की रकम उड़ा दी गई। जिससे कॉसमॉस बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम बैंक की जानकारी का विशलेषण कर दो ग्राहकों से एक लाख 10 हजार रुपए की रिकवरी की है।

कॉसमॉस बैंक से प्रॉक्सी सर्वर का निर्माण किया गया। साइबर हमले में करोड़ों रुपए की बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई। बैंक ने पुलिस की विशेष जांच टीम दी थी। जानकारी अनुसार पुलिस ने ग्राहक से 90 हजार और दूसरे ग्राहक से 20 हजार रुपए की रिकवरी कर ली है। खास बात है कि दोनों ही बैंक के नियमित ग्राहक है। बैंक के सर्वर हमले में बहुत से ग्राहकों के खातों में ज्यादा रकम जमा होने की बात भी सामने आई थी। बड़ी रकम ग्राहकों द्वारा निकाले जाने की खबर मिलने के बाद और रिकवरी होने की संभावना जताई जा रही है। 

Similar News