सचिन वाझे को सरकारी गवाह बनाने को लेकर कोर्ट राजी

मुंबई सचिन वाझे को सरकारी गवाह बनाने को लेकर कोर्ट राजी

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-22 14:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत में मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी व बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को सरकारी गवाह बनाने को लेकर सहमति जाहिर की है। इस मामले में राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख भी आरोपी है। ईडी ने वाझे के सरकारी गवाह बनने के आवेदन के जवाब में कहा है कि यदि इस प्रकरण में वाझे को सरकारी गवाह बनाया जाता है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। पिछले दिनों वाझे ने कोर्ट मे आवेदन दायर कर मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति देने का आग्रह किया था। वाझे ने मांग की है कि सरकारी गवाह बनने के एवज में उसे क्षमा प्रदान किया जाए। विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने 23 जून को इस मामले की सुनवाई रखी है।  गौरतलब है कि वाझे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में भी खुद को सरकारी गवाह बनाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई कोर्ट ने वाझे को इस मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी है। वाझे को पिछले साल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वाझे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।  

Tags:    

Similar News