कोर्ट ने कहा- अग्निशमन यंत्र जरूरी , मेयो, मेडिकल में लिए जारी करें निधि

कोर्ट ने कहा- अग्निशमन यंत्र जरूरी , मेयो, मेडिकल में लिए जारी करें निधि

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-01 04:32 GMT
कोर्ट ने कहा- अग्निशमन यंत्र जरूरी , मेयो, मेडिकल में लिए जारी करें निधि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंंडपीठ ने  कहा कि अस्पतालों में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन यंत्र स्थापित करने की जरूरत है। ऐसे में राज्य सरकार नागपुर के मेडिकल और मेयो अस्पताल के लिए क्रमश: 20 करोड़ 60 लाख रुपए और 7 करोड़ 21 लाख रुपए जल्द मंजूर करे।  

अभी तक मशीन नहीं आई
अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के मुद्दे पर केंद्रित सू-मोटो जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी। न्यायालयीन मित्र ने कोर्ट को बताया कि मेडिकल में एमआरआई मशीन के लिए हाफकिन्स इंस्टीट्यूट को करोड़ों रुपए जारी किए गए हैं, लेकिन अभी तक मशीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। न्यायालयीन मित्र के अनुसार, अक्टूबर 2019 में कंपनी को करीब 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस पर हाईकोर्ट ने यह प्रक्रिया तीन माह में पूरी करने के आदेश  हाफकिन्स इंस्टीट्यूट को जारी किए हैं। मनपा की ओर से एड.सुधीर पुराणिक ने पक्ष रखा। 

Tags:    

Similar News