घटना के पांच दिन बाद चचेरा भाई गिरफ्तार  

श्रध्दा हत्याकांड घटना के पांच दिन बाद चचेरा भाई गिरफ्तार  

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-04 13:05 GMT
घटना के पांच दिन बाद चचेरा भाई गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क,  साकोली (भंडारा) ।  साकोली तहसील के ग्राम पापड़ा(खुर्द) निवासी आठ वर्षीय बालिका श्रध्दा सिडाम हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए साकोली पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में और अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी हंै। गिरफ्तार आरोपी का नाम ग्राम पापड़ा(खुर्द)निवासी अजय पांडुरंग सिडाम(23) होकर वह मृत श्रध्दा का चचेरा भाई है।   बता दें कि श्रद्धा के पाेस्टमार्टम में मिली जानकारी में पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई और बाद में उसका शव बोरे में भरकर तनस के ढेर में जला दिया गया। इसमें बालिका के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ या दुष्कर्म नहीं हुआ है।

विदित हो कि साकोली तहसील मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूरी पर स्थित जंगलव्याप्त पापड़ा (खुर्द) गांव में 28 नवंबर को श्रद्धा घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हुई थी और उसका शव 30 नवंबर को गांव के पास खेत में तनस के ढेर में बोरे में भरा जला हुआ मिला था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लोहित मतानी के मार्गदर्शन में पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। प्राथमिक जांच में बालिका का कोई करीबी आरोपी होने की भनक पुलिस को लग रही थी। जिससे पुलिस ने कुछ संदिग्धों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। पिछले चार दिनों से पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की। इस बीच शव विच्छेदन से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए साकोली पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी गिरफ्तार किया।  हालांकि, आरोपी अजय नेे अब तक पुलिस को घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी हंै। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही हंै। आने वाले कुछ घंटों में श्रध्दा की हत्या क्यों की गई और हत्या करने में आरोपी शामिल है, ऐसे कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल पाएंगे। अजय सिडाम की गिरफ्तारी की पुष्टि साकोली के थानेदार पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने की हंै। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू हैं।
 

Tags:    

Similar News